Ankit Meaning in Hindi,Rashi,Lucky Stone
दोस्तो आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो अंकित नाम का अर्थ (Ankit Meaning in Hindi),शुभ रंग (Lucky Color),शुभ दिन (Lucky Day),शुभ पत्थर (Lucky Stone),कार्य (Profession) ,राशि Zodiac Sign, व्यक्तित्व (Personality) के बारे में जानना चाहते होंगे अगर ऐसा है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाए।
नाम/Name :
अंकित – Ankit
लिंग/Gender:
पुरुष – Male
धर्म/Religion:
हिन्दू – Hindu
अंकित नाम का अर्थ/Ankit Meaning in Hindi:
दोस्त अगर अंकित नाम के मतलब की बात की जाए तो इसका मतलब “लिपि के रूप में लिखा हुआ, जिस पर चिह्न या निशान हो, जिसपर अंक या चिन्ह बना हो, प्रतिष्ठित, बुद्धिमान, प्रतिभाशाली, शरारती“ होता है।
अंकित नाम का अर्थ/Ankit Meaning in English:
दोस्तों अगर इंग्लिश में अंकित नाम के मतलब की बात की जाए तो इसका मतलब “Scripted, With A Mark Or Mark On Which A Mark Or Inscription Is Made, Distinguished, Intelligent, Talented, Mischievous“ होता है।
दुनिया का हर व्यक्ति अपने बच्चे को अच्छे से अच्छा नाम देना चाहता है वह भी एक अच्छे मतलब के साथ। अगर आप अपने बच्चे को अंकित नाम देना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके मतलब को जानना जरूरी है ताकि आपके बच्चे का जीवन संवर सके क्योंकि अंकित नाम रखने से आपका बच्ची भी इसी नाम के मतलब की तरह व्यवहार करने लगती है। हमारा भविष्य इस बात पर काफी निर्भर करता है की हमारे माता पिता ने हमारा नाम क्या रखा है।आइए जानते हैं अंकित नाम में मौजूद एक-एक अक्षर के मतलब को:
अंकित नाम का पूरा मतलब (Full Form of Ankit):
A का मतलब – Ambitious यानी महत्त्वाकांक्षी
N का मतलब – Naughty यानी शरारती
K का मतलब – Kind यानी दयावान
I का मतलब – Intelligent यानी होशियार
T का मतलब – Talented यानी प्रतिभावान
शुभ रंग/Lucky Color:
सफ़ेद – White
पीला – Yellow
हरा – Green
शुभ दिन: Lucky Day
सोमवार – Monday
मंगलवार – Tuesday
रविवार – Sunday
शुभ पत्थर: Lucky Stone:
गार्नेट – Garnet
मूंगा – Munga
कार्य/Profession:
ज्योतिष के मुताबित मेष राशि वाले लोग होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, महाजनी कार्य, संगीत, लेखन, नाट्य, कपड़ा व्यवसाय, बागवानी, अभिनय, मैन्युफैक्चरिंग,पर्यटन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रीब्यूशन एंड लॉजिस्टिक, गिफ्ट शॉप,ट्यूशन क्लास,रिक्रूटमेंट सर्विस,कुकिंग क्लास, श्रृंगार प्रसाधन, सार्वजनिक कार्य, हार्डवेयर, प्रिन्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स,राजनीति और समाज सेवा से जुड़े कार्य के क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।
प्यार व साथी की राशि/Zodiac Sign of Love and Campanionship:
मेष राशि के लोगों के लिए वृष,कन्या,मकर और मिथुन राशि के लोग सबसे अच्छे जीवनसाथी माने जाते हैं। इन राशियो के लोगों के साथ इनका रिश्ता काफी अच्छा और प्यार भरा होता है।
राशि/Zodiac Sign:
अगर राशि की बात की जाए तो अंकित नाम के लड़को की राशि होती है “मेष” (Aries) और इस राशी पर मंगल ग्रह का शासन होता है।
अंकज्योतिष/Numerology:
अगर बात की जाए अंकित नाम वाले व्यक्ति के शुभ अंक की तो इनका शुभ अंक 1 होता है। इस नाम के लड़के मानसिक रूप से काफी मजबूत होते हैं। अंक 1 वाले लोग अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा देते हैं। इस नाम के लड़के सफलता को प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। अंकित नाम के लड़कों का दिमाग भी काफी तेज होता है और यह किसी भी समस्या का समाधान देर सवेर ढूंढ ही लेते हैं।
इस अंक वाले लोग नौकरी, व्यवसाय, धर्म, कला, और समाज के क्षेत्र में नेतृत्व करने वाले होते हैं। क्योंकि इनका शुभ अंक 1 होता है इसीलिए यह काफी मेहनती भी होते हैं। अंक 1 वाले लोग कठिन परिस्थितियों में भी अपने कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कर लेते हैं और दूसरों से आगे निकल जाते हैं।
इस नाम वाले लड़के खुद को प्रथम स्थान पर देखना पसंद करते हैं और ये ऐसा करने में सक्षम भी होते हैं। ये एक बात को बार-बार दोहराना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते और दूसरों से भी इन्हें यही अपेक्षा रहती है। आत्म-निर्भर और अनुशासित होने के कारण ये खुद का व्यवसाय करना पसंद करते हैं और सफलता भी प्राप्त करते हैं।
अंक 1 वाले लड़के अपने निर्णय पर अडिग रहते हैं, चाहे जो कुछ भी हो जाए ये टस से मस नहीं होते। ये बहुत ही संतुलित तरीके से अपने जीवन के व्यतीत करते हैं और फिजूलखर्ची में बिल्कुल भी यकीन नहीं रखते। आत्म-निर्भर और अनुशासित होने के कारण ये खुद का व्यवसाय करना पसंद करते हैं और सफलता भी प्राप्त करते हैं। अंकित नाम के लड़कों में समाज का नेतृत्व करने की क्षमता भी होती है यानी यह एक लीडर भी हो सकते हैं।
व्यक्तित्व/Personality:
अगर बात की जाए अंकित नाम के लड़कों के व्यक्तित्व (Personality) की तो यह बातचीत में स्मार्ट और आकर्षक होते हैं। इस नाम के लड़के व्यापार में रिस्क उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसा नहीं है कि इनमें कोई कमी नहीं होती। क्योंकि यह दिमाग से इतने तेज होते हैं कि कभी-कभी इन पर भरोसा करना सही नहीं होता। इन्हें अपने दिमाग का इस्तेमाल करना बखूबी आता है और ये जो भी निर्णय लेते हैं बहुत सोच समझकर कर लेते हैं।
क्योंकि अंकित नाम के लड़कों की राशि मेष होती है इसीलिए गे किसी भी चुनौती का सामना खुशी खुशी कर लेते हैं। अंकित नाम के लड़के शारीरिक तौर पर काफी ऊर्जावान भी होते हैं यानी यह कहीं भी जाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस नाम के लड़के पैसों के मामले में कभी भी किसी पर भरोसा नहीं करते।यह दूसरों की मदद भी करते हैं। वैसे इस नाम के लड़कों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है। अंकित नाम के लड़के बहुत अच्छे शिक्षक भी माने जाते हैं।
ये जिस चीज को एक बार सोच लेते हैं उस चीज को कर कर ही मानते हैं यानी इन्हें वह चीज करने से कोई नहीं रोक सकता है। इस नाम के व्यक्ति अपने व्यवसाय, नौकरी और पैसों के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करते। इन्हें नए-नए लोगो से जान पहचान बनाना बोहोत अच्छा लगता है
अंकित नाम के लड़के सौभाग्यशाली भी होते हैं और किसी ना किसी अच्छे और संपन्न परिवार में ही जन्म लेते हैं यही कारण है कि इन्हें पैसों से जुड़ी समस्या का सामना कभी भी नहीं करना पड़ता
1 अंक वाली प्रमुख हस्तियां:
- चार्ली चैपलिन – 16 अप्रैल 1889
- हेनरी फोर्ड – 30 जुलाई 1863
- मिखाइल गोर्बाचेव – 2 मार्च 1931
- चार्लीज़ थेरॉन – 7 अगस्त 1975
- एमिनेम – 17 अक्टूबर 1972
- जैक निकोल्सन – 22 अप्रैल 1937
- ओजी ऑजबॉर्न – 3 दिसंबर, 1948
- टॉम क्रूज – 3 जुलाई 1962
- जॉर्ज वॉशिंगटन – फ़रवरी 22, 1732
- वॉल्ट डिज्नी – 5 दिसंबर 1901
- डेविड सुजुकी – 24 मार्च 1936
- एलिसिया सिल्वरस्टोन : 4 अक्टूबर 1976
- एंडी गार्सिय – 12 अप्रैल 1956
- स्टीव जॉब्स – 24 फ़रवरी 1955
- डेनिस रिचर्ड्स – 17 फ़रवरी 1971
- जॉर्ज क्लूनी – 6 मई 1961
- जैक निकोल्सन – 22 अप्रैल 1937
- ह्यूग जैकमैन – 12 अक्टूबर 1968
- केट विंसलेट – 5 अक्टूबर 1975
- सैमुअल एल जैक्सन – 21 दिसंबर 1948
- शॉन कॉनरी अगस्त – 25 1930
- स्कारलेट जोहानसन – 22 नवंबर 1984
- टॉम क्रूज – 3 जुलाई 1962
- टॉम हैंक्स – 9 जुलाई 1956
- ब्रूस स्प्रिंगस्टीन – 23 सितम्बर 1949
- लेडी गागा – 28 मार्च 1986
- माइकल बोल्टन – फ़रवरी 26, 1953
- रिंगो स्टार – 7 जुलाई, 1940
- शकीरा – 2 फ़रवरी 1977
- मार्टिन लूथर किंग – 15 जनवरी 1929
- अर्नेस्ट हेमिंग्वे – 21 जुलाई 1899
- निकोलस केज – 7 जनवरी 1964
A से सुरु होने वाले कुछ अन्य नाम (Some Other Names Start With Letter – A):
S.NO NAME GENDER RELIGION 1 Aditya Male Hindu 2 Ankita Female Hindu 3 Amit Male Hindu 4 Anita Female Hindu 5 Anjali Female Hindu 6 Aditi Female Hindu 7 Anaya Female Hindu 8 Ananya Female Hindu 9 Anshika Female Hindu 10 Ankit Male Hindu 11 Ayush Male Hindu 12 Arnav Male Hindu 13 Abhishek Male Hindu 14 Aarav Male Hindu
आशा करता हूं Ankit Meaning in Hindi से जुड़ी यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी अगर ये पोस्ट Ankit Meaning in Hindi आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों को शेयर और कमेन्ट जरूर करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हैं तो हमें जरूर कमेन्ट सेक्शन में लिखकर बताएं। अगर आपको भी अपने नाम का मतलब जानना है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Also Read:
Link: