Krish Meaning in Hindi | What is the Meaning of Krish in Hindi
दोस्तो आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो कृश नाम का अर्थ (Krish Meaning in Hindi),शुभ रंग (Lucky Color),शुभ दिन (Lucky Day),शुभ पत्थर (Lucky Stone),कार्य (Profession) ,राशि Zodiac Sign, व्यक्तित्व (Personality) के बारे में जानना चाहते होंगे अगर ऐसा है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाए।
नाम/Name:
कृश – Krish
लिंग/Gender:
पुरुष – Male
धर्म/Religion:
हिन्दू – Hindu
कृश नाम का अर्थ/Krish Meaning in Hindi:
दोस्त अगर कृश नाम के मतलब की बात की जाए तो इसका मतलब कृष्ण का संक्षिप्त रूप,शरीर से क्षीण,जिसका शरीर सूखा हुआ हो, दुबला पतला, दुर्बल होता है।
कृश नाम का अर्थ/Krish Meaning in English:
दोस्तों अगर इंग्लिश में कृश नाम के मतलब की बात की जाए तो इसका मतलब “The Short Form Of Krishna, Emaciated From The Body, Whose Body Is Dry, Lean, Thin, Weak“ होता है।
दुनिया का हर व्यक्ति अपने बच्चे को अच्छे से अच्छा नाम देना चाहता है वह भी एक अच्छे मतलब के साथ। अगर आप अपने बच्चे को कृश नाम देना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके मतलब को जानना जरूरी है ताकि आपके बच्चे का जीवन संवर सके क्योंकि कृश नाम रखने से आपका बच्ची भी इसी नाम के मतलब की तरह व्यवहार करने लगती है। हमारा भविष्य इस बात पर काफी निर्भर करता है की हमारे माता पिता ने हमारा नाम क्या रखा है।आइए जानते हैं कृश नाम में मौजूद एक-एक अक्षर के मतलब को:
कृश नाम का पूरा मतलब (Full Form of Krish):
K का मतलब – Kind यानी उदार
R का मतलब – Respected यानी इज़्ज़तदार
I का मतलब – Intellectual यानी दिमागी
S का मतलब – Supportive यानी सहयोग देनेवाला
H का मतलब – Helpful यानी सहायक
शुभ रंग/Lucky Color:
लाल – Red
नीला – Blue
गुलाबी – Pink
शुभ दिन: Lucky Day
सोमवार – Monday
शुक्रवार – Friday
रविवार – Sunday
शुभ पत्थर: Lucky Stone:
स्फटिक – Sphatic
पन्ना – Panna
कार्य/Profession:
ज्योतिष के मुताबित मिथुन राशि वाले लोग होटल, रेस्टोरेंट, वकील, मीडिया, बैंक से जुड़े कार्य,चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, हार्डवेयर,कंस्ट्रक्शन, प्रिन्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटीरियर डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, स्टेशनरी, एजुकेशन से जुड़े कार्य के क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।
प्यार व साथी की राशि/Zodiac Sign of Love and Campanionship:
मिथुन राशि के लोगों के लिए सिंह,तुला,धनु और कुंभ राशि के लोग सबसे अच्छे जीवनसाथी माने जाते हैं। इन राशियो के लोगों के साथ इनका रिश्ता काफी अच्छा और प्यार भरा होता है।
राशि/Zodiac Sign:
अगर राशि की बात की जाए तो कृश नाम के लड़के की राशि तो वो होती है “मिथुन“(Gemini) और मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है।
अंकज्योतिष/Numerology:
अगर बात की जाए कृश नाम वाले व्यक्ति के शुभ अंक की तो इनका शुभ अंक 2 होता है और इनका स्वामी ग्रह है बुध होता है। इस नाम के लड़कियों का दिमाग तेज तो होता ही है साथ ही साथ यह भाग्यशाली भी होते हैं। इस नाम के लड़के ज्यादातर किसी ना किसी अच्छे घर में ही जन्म लेते हैं। क्योंकि इनका शुभ अंक 9 होता है यही कारण है कि यह अपनी दोस्ती को अच्छी तरह निभाना जानते हैं।
इस अंक वाले व्यक्तियों को जीवन में कभी भी धन से जुड़ी कोई समस्या नहीं होती।इस नाम वाले ज्यादातर लड़के अपनी शर्तों पर जीना पसंद करते हैं यानी इन्हें अपने जीवन में किसी की दखलअंदाजी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। कृष नाम के लड़के हमेशा स्टाइल में रहना पसंद करते हैं और इन्हें नए नए तरह के फैशन करने का बहुत शौक होता है।
इस अंक वाले लड़कों को दूसरों की बातें सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता यानी यह अपनी शर्तों पर ही जीना चाहते हैं। इस नाम के लड़कों को घूमने फिरने का बहुत शौक होता है यानी यह हमेशा घूमते फिरते रहना चाहते हैं। कृश नाम के लड़कों को अपने दोस्तों से बहुत प्यार होता है यानी यह हमेशा दोस्तों के साथ संपर्क में रहते हैं और उन्हें कभी नहीं छोड़ते। क्योंकि इनका शुभ अंक 2 होता है यही कारण है कि यह बहुत परिश्रमी होते हैं और अपने परिश्रम के बल पर ही यह बड़ी बड़ी सफलता को प्राप्त कर लेते हैं।
कृश नाम वाली लड़कियों की एक और खासियत यह होती है कि यह खुशनुमा होते हैं और हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते हैं। इस नाम वाले लड़कों को अपने परिवार का पूरा सहयोग और प्यार मिलता है और यह अपने परिवार को साथ लेकर चलना पसंद करते हैं।
व्यक्तित्व/Personality:
अगर बात की जाए कृश नाम के लड़कों के व्यक्तित्व (Personality) की तो यह बातचीत में स्मार्ट होते है।कृश नाम के लड़कों को अच्छी तरह मालूम होता है कि इन्हें खुद को लोगों के सामने कैसे प्रस्तुत करना है। इस नाम के लड़के स्वभाव से काफी अच्छे माने जाते हैं और इन्हें लोगों से घुलना मिलना पसंद होता है।
कृश नाम के लड़कों को लोगों को कन्वेंस (Convince) करना बहुत अच्छी तरह आता है। इस नाम के लड़के जहां भी रहे सफलता को प्राप्त कर ही लेते हैं।इस साल के लड़के बड़ी बड़ी मुश्किलों का सामना बड़ी आसानी से कर लेते हैं। जिन लड़कों का नाम कृश होता है वह काफी दिलचस्प माने जाते हैं यानी इनसे बातें करके आपको अच्छा महसूस होगा।
यह काफी प्रतिभावान भी होते हैं और अपनी प्रतिभा के दम पर ही कोई ना कोई बड़ी डिग्री हासिल कर ही लेते हैं। इस नाम के लड़कों का दिल भी काफी नरम होता है यानी यह हमेशा दूसरों के दुखों में साथ खड़े रहते हैं। क्योंकि यह काफी बुद्धिमान होते हैं यही कारण है कि कभी-कभी इन्हें समझना बहुत मुश्किल हो जाता है।
इस नाम के लड़कों को रोमांच काफी पसंद होता है यानी इनके दिमाग में हमेशा कुछ ना कुछ चलता रहता है। इस नाम के लड़के अपने दोस्तों को बहुत सोच समझ कर चलते हैं। अपने दोस्तों के साथ भी इनका तालमेल काफी अच्छा होता है। इस नाम के लड़के हमेशा जल्दबाजी में रहते हैं और यही जल्दबाजी कई बार इन्हें महंगी भी पड़ जाती है।
2 अंक वाली प्रमुख हस्तियां:
- आफताब शिवदासानी : 25 जून 1978
- मैडोना : 16 अगस्त 1958
- जेनिफर एनिस्टन : फ़रवरी 11, 1969
- सारा अगस्त : 14 1960
- टोनी ब्लेयर : 6 मई 1953
- बराक ओबामा : 4 अगस्त 1961
- एडम बाल्डविन : 27 फ़रवरी 1962
- किम बेसिंगर : 8 दिसंबर 1953
- किर्क डगलस : 9 दिसंबर 1916
- टिम बर्टन : 25 अगस्त 1958
- मेग रयान : 19 नवंबर 1961
- डायना रॉस : 26 मार्च 1944
- जेनिफर लोपेज : 24 जुलाई 1969
आशा करता हूं Krish Meaning in Hindi से जुड़ी यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी अगर ये पोस्ट Krish Meaning in Hindi आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों को शेयर और कमेन्ट जरूर करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हैं तो हमें जरूर कमेन्ट सेक्शन में लिखकर बताएं। अगर आपको भी अपने नाम का मतलब जानना है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Also Read:
Neha Meaning in Hindi
Link: