Lokesh Meaning in Hindi | What is the Meaning of Lokesh in Hindi
दोस्तो आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो लोकेश नाम का अर्थ (लोकेश Meaning in Hindi),शुभ रंग (Lucky Color),शुभ दिन (Lucky Day),शुभ पत्थर (Lucky Stone),कार्य (Profession) ,राशि Zodiac Sign, व्यक्तित्व (Personality) के बारे में जानना चाहते होंगे अगर ऐसा है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाए।
नाम/Name:
लोकेश – लोकेश
लिंग/Gender:
पुरुष – Male
धर्म/Religion:
हिन्दू – Hindu
लोकेश नाम का अर्थ/Lokesh Meaning in Hindi:
दोस्त अगर लोकेश नाम के मतलब की बात की जाए तो इसका मतलब दुनिया के राजा, भगवान ब्रह्मा के नाम, दुनिया के शासक होता है।
दुनिया का हर व्यक्ति अपने बच्चे को अच्छे से अच्छा नाम देना चाहता है वह भी एक अच्छे मतलब के साथ। अगर आप अपने बच्चे को लोकेश नाम देना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके मतलब को जानना जरूरी है ताकि आपके बच्चे का जीवन संवर सके क्योंकि लोकेश नाम रखने से आपका बच्ची भी इसी नाम के मतलब की तरह व्यवहार करने लगती है। हमारा भविष्य इस बात पर काफी निर्भर करता है की हमारे माता पिता ने हमारा नाम क्या रखा है।आइए जानते हैं लोकेश नाम में मौजूद एक-एक अक्षर के मतलब को:
लोकेश नाम का पूरा मतलब (Full Form of Lokesh):
L का मतलब – Lovely यानी प्यारा
O का मतलब – Optimist यानी आशावादी
K का मतलब – Knowledgeable यानी जानकार
E का मतलब – Encouragement यानी हौसला
S का मतलब – Super यानी बहुत बड़ा
H का मतलब – Honorable यानी प्रतिष्ठित
शुभ रंग/Lucky Color:
पीला – Yellow
हरा – Green
भूरा – Grey
शुभ दिन: Lucky Day
सोमवार – Monday
गुरुवार – Thursday
विवार – Sunday
शुभ पत्थर: Lucky Stone:
हीरा – Diamond
रूबी – Ruby
कार्य/Profession:
ज्योतिष के मुताबित मेष राशि वाले लोग होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, महाजनी कार्य, संगीत, लेखन, नाट्य, कपड़ा व्यवसाय, बागवानी, अभिनय, मैन्युफैक्चरिंग,पर्यटन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रीब्यूशन एंड लॉजिस्टिक, गिफ्ट शॉप,ट्यूशन क्लास,रिक्रूटमेंट सर्विस,कुकिंग क्लास, श्रृंगार प्रसाधन, सार्वजनिक कार्य, हार्डवेयर, प्रिन्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स,राजनीति और समाज सेवा से जुड़े कार्य के क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।
प्यार व साथी की राशि/Zodiac Sign of Love and Campanionship:
मेष राशि के लोगों के लिए वृष,कन्या,मकर और मिथुन राशि के लोग सबसे अच्छे जीवनसाथी माने जाते हैं। इन राशियो के लोगों के साथ इनका रिश्ता काफी अच्छा और प्यार भरा होता है।
राशि/Zodiac Sign:
अगर राशि की बात की जाए तो ललित नाम के लड़को की राशि तो वो है “मेष” (Aries) और इस राशी पर मंगल ग्रह का शासन होता है।
अंकज्योतिष/Numerology:
अगर बात की जाए ललित नाम वाले व्यक्ति के शुभ अंक की तो इनका शुभ अंक 7 होता है और इनका स्वामी ग्रह मंगल होता है। इस नाम के ज्यादातर लड़के दिल से सोचते हैं।इस नाम के लड़कों को गुस्सा भी बहुत जल्दी आता है और उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना बिल्कुल भी नहीं आता। इस नाम के लड़के बहुत स्मार्ट भी होते हैं यानी इन्हें अच्छी तरह पता होता है कि लोगों के सामने खुद को कैसे पेश करना है।
इस नाम के लड़कों का स्वभाव ठीक-ठाक माना जाता है। इस नाम के लड़के इतने जिम्मेदार भी नहीं माने जाते फिर भी अपनी जिम्मेदारियों को किसी ना किसी तरह निभाई लेते हैं।
क्योंकि इनका शुभ अंक 7 होता है यही कारण है कि यह अपनी दोस्ती को अच्छी तरह निभाना जानते हैं।
इस अंक वाले व्यक्तियों को जीवन में धन से जुड़ी कोई समस्या नहीं होती।। इनका दिमाग इतना तेज होता है कि इन्हें कोई बहका नहीं सकता।इनको व्यापार करना बहुत अच्छी तरह आता है यानी यह एक अच्छे बिजनेसमैन माने जाते हैं।
लोकेश नाम के लड़कों को पैसों का इस्तेमाल करना बखूबी आता है यानी कि ने अच्छी तरह पता होता है कि पैसे को किस जगह लगाना सही रहेगा साथ ही साथ यह एक अच्छे व्यापारी भी माने जाते हैं। लोकेश नाम के लड़के की एक और खासियत किया है होती है कि यह अपने फैसलों को बहुत सोच समझ कर लेते हैं। इन्हें खुद पर बहुत भरोसा होता है।
सामाजिक तौर पर भी इनको काफी मजबूत माना जाता है। अपने प्यार के रिश्ते को भी यह बहुत महत्व देते हैं। क्योंकि इनका शुभ अंक 7 होता है यही कारण है कि यह बहुत परिश्रमी होते हैं और अपने परिश्रम के बल पर ही यह बड़ी बड़ी सफलता को प्राप्त कर लेते हैं।
व्यक्तित्व/Personality:
अगर बात की जाए लोकेश नाम के लड़कों के व्यक्तित्व (Personality) की तो यह बातचीत में स्मार्ट होते है।लोकेश नाम के लड़के आत्मविश्वास से भरे होते हैं। यह मेहनत करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते और पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को अंजाम देते हैं। इस नाम के लड़कों को दूसरों का दिल दुखाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता।
इस नाम के लड़के स्वभाव से काफी अच्छे माने जाते हैं और इन्हीं लोगों से घुलना मिलना पसंद होता है। इस नाम के लड़के जहां भी रहे सफलता को प्राप्त कर ही लेते हैं। जिन लड़कों का नाम लोकेश होता है वह काफी दिलचस्प माने जाते हैं यानी इनसे बातें करके आपको अच्छा महसूस होगा।
क्योंकि यह काफी बुद्धिमान होते हैं यही कारण है कि कभी-कभी इन्हें भरोसा करना
बहुत मुश्किल हो जाता है। ये पैसों के मामले में कभी किसी पर भरोसा नहीं करते और आप भी इन पर पैसे के मामले में भरोसा नहीं कर सकते। इस नाम के लड़के पैसों और दोस्ती को बिल्कुल अलग रखते हैं।
इस नाम के लड़के हमेशा अपने बारे में सोचते हैं यानी सबसे पहले खुद के फायदे को आगे रखते हैं।लोकेश नाम के लड़के अपने फायदे के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
7 अंक वाली प्रमुख हस्तियां:
- मुहम्मद अली – 17 जनवरी 1942
- सर विंस्टन चर्चिल – 30 नवंबर 1874
- डायना, वेल्स की राजकुमारी – 1 जुलाई, 1961
- मर्लिन मुनरो – 1 जून, 1926
- जूलिया रॉबर्ट्स – 28 अक्टूबर 1967
- लॉरेन हिल – 25 मई 1975
- लियोनार्डो डिकैप्रियो – 11 नवंबर 1974
- जॉर्ज बुश – 12 जून 1924
- जेम्स कैमरून – 16 अगस्त 1954
- ब्रूस ली – 27 नवंबर 1940
- कारमेन इलेक्ट्रा – 20 अप्रैल 1972
- हीथ लेजर – अप्रैल 4,1979
- ह्यूग ग्रांट – 9 सितम्बर 1960
- जैक ब्लैक – 28 अगस्त 1969
- जॉनी डेप ने – 9 जून 1963
- केइरा नाइटली – 26 मार्च 1985
- क्रिस्टन बेल 18 जुलाई 1980
- मेल गिब्सन – 3 जनवरी 1956
- माइकल डगलस – 25 सितम्बर 1944
- एंटोनियो बैंडेरस – 10 अगस्त 1960
- नाओमी वाट्स – 28 सितम्बर 1968
- नताली पोर्टमैन – 9 जून 1981
- पैट्रिक स्टीवर्ट – 13 जुलाई 1940
- कैरी अंडरवुड – 10 मार्च 1983
- एरिक क्लैप्टन – 30 मार्च 1945
- टेलर स्विफ्ट – 13 दिसंबर 1989
- एश्टन कूचर – 7 फ़रवरी 1978
- स्टीफन हॉकिंग – 8 जनवरी 1942
- अल पचीनो – 25 अप्रैल 1940
आशा करता हूं Lokesh Meaning in Hindi से जुड़ी यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी अगर ये पोस्ट लोकेश Meaning in Hindi आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों को शेयर और कमेन्ट जरूर करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हैं तो हमें जरूर कमेन्ट सेक्शन में लिखकर बताएं। अगर आपको भी अपने नाम का मतलब जानना है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Also Read:
Neha Meaning in Hindi
Link: