Mayank Meaning in Hindi | What is the Meaning of Mayank in Hindi
दोस्तो आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो मयंक नाम का अर्थ (Mayank Meaning in Hindi),शुभ रंग (Lucky Color),शुभ दिन (Lucky Day),शुभ पत्थर (Lucky Stone),कार्य (Profession) ,राशि Zodiac Sign, व्यक्तित्व (Personality) के बारे में जानना चाहते होंगे अगर ऐसा है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाए।
नाम/Name :
मयंक – Mayank
लिंग/Gender:
पुरुष – Male
धर्म/Religion:
हिन्दू – Hindu
मयंक नाम का अर्थ/Mayank Meaning in Hindi:
दोस्तों अगर मयंक नाम के मतलब की बात की जाए तो इसका मतलब “चन्द्रमा, प्रतिष्ठित, सुंदर, शांत, निर्मल, हिन्दू धर्मग्रंथों में वर्णित एक देवता और पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाने वाला एक उपग्रह” होता है।
दुनिया का हर व्यक्ति अपने बच्चे को अच्छे से अच्छा नाम देना चाहता है वह भी एक अच्छे मतलब के साथ। अगर आप अपने बच्चे को मयंक नाम देना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके मतलब को जानना जरूरी है ताकि आपके बच्चे का जीवन संवर सके क्योंकि मयंक नाम रखने से आपका बच्चा भी इसी नाम के मतलब की तरह व्यवहार करने लगता है। हमारा भविष्य इस बात पर काफी निर्भर करता है की हमारे माता पिता ने हमारा नाम क्या रखा है।आइए जानते हैं मयंक नाम में मौजूद एक-एक अक्षर के मतलब को:
M का मतलब – Merciful यानी दयावान
A का मतलब – Amazing यानी जबरदस्त
Y का मतलब – Yielding यानी बात पर न अड़नेवाला
A का मतलब – Pathetic यानी दिल को छूनेवाला
N का मतलब – Natural यानी सच्चा
K का मतलब – Kind यानी इमानदार दयालु
शुभ रंग/Lucky Color:
सफ़ेद – White
दूधिया – Cream
शुभ दिन: Lucky Day
रविवार – Sunday
सोमवार – Monday
शुक्रवार – Friday
शुभ पत्थर: Lucky Stone:
सफ़ेद हकिक – White Hakik
मोती – Pearl
कार्य/Profession:
ज्योतिष के मुताबित सिंह राशि वाले लोग एडवाइजर, ज्योतिष, इंजीनियर, चिकित्सक, वैज्ञानिक, मैन्युफैक्चरिंग,पर्यटन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रीब्यूशन एंड लॉजिस्टिक, गिफ्ट शॉप,ट्यूशन क्लास,रिक्रूटमेंट सर्विस,कुकिंग क्लास, इंश्योरेंस एजेंट,पार्टी प्लानर्स, वेडिंग प्लानर,कूरियर सर्विस, लॉन्ड्री शॉप, कैंडल मैन्युफैक्चरिंग, बैग मैन्युफैक्चरिंग, खानपान,धार्मिक वस्तुओं से जुड़े कार्य के क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।
प्यार व साथी की राशि/Zodiac Sign of Love and Campanionship:
सिंह राशि के लोगों के लिए मेष,धनु,कर्क और मीन राशि के लोग सबसे अच्छे जीवनसाथी माने जाते हैं। इन राशियो के लोगों के साथ इनका रिश्ता काफी अच्छा और प्यार भरा होता है।
राशि/Zodiac Sign:
अगर राशि की बात की जाए तो मयंक नाम के व्यक्ति की राशि होती है “सिंह” (Leo) और इस राशी पर सूर्य ग्रह का शासन होता है।
अंकज्योतिष/Numerology:
अगर बात की जाए मयंक नाम वाले व्यक्ति के शुभ अंक की तो इनका शुभ अंक 2 होता है। जिन लोगों का शुभ अंक 2 होता है उनका जीवन समृद्धि से भरा होता है एवं मयंक नाम वाले व्यक्ति के पास धन और संपत्ति की कभी कोई कमी नहीं रहती । इस नाम वाले व्यक्ति को पूरे जीवन भरपूर मात्रा में परिवार का प्यार और सहयोग मिलता है।
इस नाम के लड़कों को घूमने फिरने और खाने-पीने का भी बहुत शौक होता है। इन्हें अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताना काफी अच्छा लगता है और इनके दोस्तों की संख्या भी अच्छी खासी होती है। इन्हें अपने दिमाग का इस्तेमाल करना बखूबी आता है और ये जो भी निर्णय लेते हैं बहुत सोच समझकर कर लेते हैं।
ये जिस चीज को एक बार सोच लेते हैं उस चीज को कर कर ही मानते हैं यानी इन्हें वह चीज करने से कोई नहीं रोक सकता है। इन्हें दूसरों से बिल्कुल भी अपेक्षाएं नहीं होती यही कारण है कि इन्हें ज्यादा दुख नहीं होता। इन्हें ठंडी जगह बहुत पसंद होती है और ये वहीं पर घर बनाकर रहना पसंद करते हैं।बातें करने में भी ये बहुत माहिर होते हैं यही कारण है कि लोग इनकी तरफ बहुत जल्द आकर्षित हो जाते हैं।
इस नाम के लड़के सौभाग्यशाली भी होते हैं और किसी ना किसी अच्छे और संपन्न परिवार में ही जन्म लेते हैं यही कारण है कि इन्हें पैसों से जुड़ी समस्या का सामना कभी भी नहीं करना पड़ता। ये जिस भी परिवार में जन्म लेते हैं उस परिवार को खुशियों से भर देते हैं यानी ये अपने परिवार के लिए बहुत ही लकी होते हैं। ये जिंदगी को खुल कर जीना पसंद करते हैं और फालतू की बातों में बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते।
व्यक्तित्व/Personality:
अगर बात की जाए मयंक नाम के लड़कों के व्यक्तित्व (Personality) की तो यह बातचीत में स्मार्ट और आकर्षक होते हैं। सिंह राशि के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति महत्वाकांक्षी और स्वाभिमानी होते हैं साथ ही साथ औरों के मुकाबले इनका आत्मविश्वास भी काफी ऊंचा होता है।मयंक नाम वाले व्यक्ति स्वभाव से काफी सकारात्मक और भरोसेमंद होते हैं।
मयंक नाम वाले व्यक्तियों की राशि सिंह होने के कारण इनमें गुस्सा भी बहुत ज्यादा होता है हालांकि यह गुस्सा थोड़ी समय बाद शांत भी हो जाता है। इस नाम वाले व्यक्ति बड़े से बड़े और मुश्किल से मुश्किल काम को बड़ी आसानी से कर लेते हैं।
मानसिक तौर पर भी ये काफी मजबूत होते हैं और किसी भी समस्या को देखकर बिल्कुल भी नहीं घबराते।समस्या को देखकर भागना इनके स्वभाव में बिल्कुल भी नहीं होता यानी ये हर समस्या का मुकाबला डटकर करते हैं। इन्हें परिवार को साथ लेकर चलना अच्छा लगता है यही कारण है कि लोग इनकी इज्जत करते हैं।इस राशी के लोग कभी किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते। इस नाम के व्यक्ति सभ्य होने के साथ-साथ ईमानदार भी होते हैं।
मयंक नाम वाले व्यक्ति का आत्मविश्वास मुश्किल की घड़ी में कभी भी डगमग आता नहीं है यानी यह मुश्किलों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मयंक नाम वाले व्यक्ति अपने जीवन को समृद्ध बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। सिंह राशि वालों की एक और खासियत है कि यह समाज में अपने नाम को बनाए रखने के लिए काफी सजग होते हैं। ऊपर से यह भले ही ये सख्त लगे लेकिन अंदर से ये भावुक और प्रेम पूर्ण प्रकृति के होते हैं।
लोगों से काम निकलवाना भी इन्हें बहुत अच्छी तरह आता है और कई बार ये अपने मतलब के लिए ही दूसरों से दोस्ती करते हैं। इस नाम के लड़के जिद्दी भी होते हैं और जिस चीज के बारे में सोच लेते हैं उसे कर कर ही मानते हैं।भागदौड़ वाले काम करना इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता और ये हमेशा बैठकर ही काम करना पसंद करते हैं। इन्हें गुस्सा भी बहुत जल्द आता है लेकिन अगर प्यार से समझाया जाए तो वही गुस्सा बहुत जल्द शांत भी हो जाता है।
2 अंक वाली प्रमुख हस्तियां:
- आफताब शिवदासानी – 25 जून 1978
- मैडोना – 16 अगस्त 1958
- जेनिफर एनिस्टन – फ़रवरी 11, 1969
- सारा अगस्त – 14 1960
- टोनी ब्लेयर – 6 मई 1953
- बराक ओबामा – 4 अगस्त 1961
- एडम बाल्डविन – 27 फ़रवरी 1962
- किम बेसिंगर – 8 दिसंबर 1953
- किर्क डगलस – 9 दिसंबर 1916
- टिम बर्टन – 25 अगस्त 1958
- मेग रयान – 19 नवंबर 1961
- डायना रॉस – 26 मार्च 1944
- जेनिफर लोपेज – 24 जुलाई 1969
M से सुरु होने वाले कुछ अन्य नाम (Some Other Names Start With Letter – M):
S.NO NAME GENDER RELIGION 1 Manish Male Hindu 2 Mayank Male Hindu 3 Manisha Female Hindu 4 Manoj Male Hindu 5 Mukesh Male Hindu 6 Monika Female Hindu 7 Megha Female Hindu 8 Mansi Female Hindu 9 Meena Female Hindu
दोस्तों आशा करता हूं Mayank Meaning in Hindi से जुड़ी यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी अगर ये पोस्ट Mayank Meaning in Hindi आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों को शेयर और कमेन्ट जरूर करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हैं तो हमें जरूर कमेन्ट सेक्शन में लिखकर बताएं। अगर आपको भी अपने नाम का मतलब जानना है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Also Read:
Link: