Surbhi Meaning in Hindi,Rashi,Lucky Stone
दोस्तो आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो सुरभि नाम का अर्थ (Surbhi Meaning in Hindi),शुभ रंग (Lucky Color),शुभ दिन (Lucky Day),शुभ पत्थर (Lucky Stone),कार्य (Profession) ,राशि Zodiac Sign, व्यक्तित्व (Personality) के बारे में जानना चाहते होंगे अगर ऐसा है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाए।
नाम/Name :
सुरभि – Surbhi
लिंग/Gender:
स्त्री – Female
धर्म/Religion:
हिन्दू – Hindu
सुरभि नाम का अर्थ/Surbhi Meaning in Hindi:
दोस्त अगर सुरभि नाम के मतलब की बात की जाए तो इसका मतलब “अच्छी महक, मीठी सुगंध, दिव्य गाय, कामधेनु, खुशबू, पुराणानुसार एक गाय जो सब इच्छाओं को पूरा करती है“ होता है।
सुरभि नाम का अर्थ/Surbhi Meaning in English:
दोस्तों अगर इंग्लिश में सुरभि नाम के मतलब की बात की जाए तो इसका मतलब “Good Smelling, Sweet Fragrance, Divine Cow, Kamadhenu, Khushboo, A Cow According To Mythology That Fulfills All Desires“ होता है।
दुनिया का हर व्यक्ति अपने बच्चे को अच्छे से अच्छा नाम देना चाहता है वह भी एक अच्छे मतलब के साथ। अगर आप अपने बच्चे को सुरभि नाम देना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके मतलब को जानना जरूरी है ताकि आपके बच्चे का जीवन संवर सके क्योंकि सुरभि नाम रखने से आपका बच्ची भी इसी नाम के मतलब की तरह व्यवहार करने लगती है। हमारा भविष्य इस बात पर काफी निर्भर करता है की हमारे माता पिता ने हमारा नाम क्या रखा है।आइए जानते हैं सुरभि नाम में मौजूद एक-एक अक्षर के मतलब को:
सुरभि नाम का पूरा मतलब (Full Form of Surbhi):
S का मतलब – Skillful यानी कुशल
U का मतलब – Understanding यानी समझदार
R का मतलब – Reliable यानी भरोसे के लायक
B का मतलब – Beautiful यानी ख़ूबसूरत
H का मतलब – Helpful यानी उपयोगी
I का मतलब – Inspiring यानी प्रेरणापद
शुभ रंग/Lucky Color:
बैंगनी – Purple
पीला – Yellow
चमकीला – Light
शुभ दिन: Lucky Day
सोमवार – Monday
शनिवार – Saturday
रविवार – Sunday
शुभ पत्थर: Lucky Stone:
नीलम – Neelam
पीला पुखराज – Yellow Pukhraaj
कार्य/Profession:
ज्योतिष के मुताबित कुंभ राशि वाले लोग होटल, रेस्टोरेंट, वकील, मीडिया, बैंक से जुड़े कार्य,चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, हार्डवेयर,कंस्ट्रक्शन, प्रिन्टिंग, ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रीब्यूशन एंड लॉजिस्टिक, गिफ्ट शॉप,ट्यूशन क्लास, रिक्रूटमेंट सर्विस, कुकिंग क्लास, इंश्योरेंस एजेंट,पार्टी प्लानर्स, वेडिंग प्लानर, कूरियर सर्विस, लॉन्ड्री शॉप, कैंडल मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटीरियर डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, स्टेशनरी, एजुकेशन से जुड़े कार्य के क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।
प्यार व साथी की राशि/Zodiac Sign of Love and Campanionship:
कुंभ राशि के लोगों के लिए, कुंभ, मिथुन, तुला, वृश्चिक राशि के लोग सबसे अच्छे जीवनसाथी माने जाते हैं। इन राशि के लोगों के साथ इनका रिश्ता काफी अच्छा और प्यार भरा होता है।
राशि/Zodiac Sign:
अगर राशि की बात की जाए तो सुरभि नाम की लड़की की राशि होती है “कुंभ” (Aquarius) और इस राशी पर भगवान शनि देव और हनुमान जी का शासन होता है।
अंकज्योतिष/Numerology:
अगर बात की जाए सुरभि नाम वाली लड़की की तो इनका शुभ अंक 5 होता है। इस अंक के लोगों में किसी एक चीज़ पर ध्यान लगाकर काम करने की शक्ति होती है। इस नाम की लड़कियों की एक और खासियत यह होती है कि यह बचत में काफी माहिर होती है यानी यह पैसे को काफी देख और समझ कर खर्च करती है यही कारण है कि इनके पास धन हमेशा बना रहता है।
इस नाम की लड़कियों को दूसरे की बातों को सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इस नाम की लड़कियां खुद ही अपने नियम बनाना पसंद करती है और उन्हीं नियमों के अनुसार अपने कार्यों को अंजाम देती है। इस अंक वाले लोगों को केवल पूरा सच ही अच्छा लगता है और ये उस तक पहुँचने के लिए सभी विकल्पों का अच्छी तरह अध्यन करते हैं। क्योंकि इनका शुभ अंक 5 होता है इसीलिए यह स्वभाव से भी काफी दयालु होती है।
इस नाम की लड़कियों को किसी भी कार्य में सफलता मिलने में थोड़ा समय लगता है। इस अंक वाले लोगों का जीवन समृद्धि से भरा होता है एवं इस अंक वाले लोगों को धन की कभी कोई कमी नहीं रहती। सुरभि नाम की लड़कियों का दिमाग भी काफी तेज होता है। इस नाम की लड़कियां हमेशा अपने परिवार को साथ लेकर चलना पसंद करती है और अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा देने के लिए हमेशा आगे रहती है।
व्यक्तित्व/Personality:
अगर बात की जाए सुरभि नाम की लड़कियों के व्यक्तित्व (Personality) की तो जी देखने में काफी खूबसूरत होती है। इस नाम की ज्यादातर लड़कियां बहुत ही खूबसूरत और स्मार्ट होती है और इन्हें अच्छी तरह पता होता है कि खुद को दूसरों के सामने कैसे प्रस्तुत करना है। ।
इस नाम की लड़कियां दूसरों को मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा तैयार रहती है। दूसरों के साथ इनका व्यवहार भी काफी अच्छा रहता है और यह छोटो और बड़ों सभी का सम्मान करना पसंद करती है। किसी भी कार्य में विलंब इन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता और ये हर कार्य को समय पर पूरा कर लेना चाहती है और दूसरों से भी यही अपेक्षा रखती है। सुरभि नाम की लड़कियों को समझना इतना आसान नहीं होता यानी इन्हें हर कोई नहीं समझ पाता।
इस नाम की लड़कियां बहुत सोच समझ कर दूसरों से दोस्ती करती है। इस नाम की लड़कियां धार्मिक भी होती है और भगवान पर काफी विश्वास रखती हैं।इन्हें अपने रिश्तो को संभालना और उन्हें बनाए रखना बहुत अच्छी तरह आता है। इस नाम वाली लडकियां हमेशा लोगों और चीज़ों की आपस में तुलना करती रहती है। ये हमेशा वर्तमान में जीना पसन्द करती है और भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचती।
लंबी-लंबी यात्रा पर जाना इन्हें बहुत अच्छा लगता है और ये हर वर्ष किसी ना किसी यात्रा पर जाना पसंद करती है। यह इतनी समझदार होती है कि लोगों के चेहरे को देख कर ही समझ जाती है कि उन्हें क्या तकलीफ है और वह क्या कहना चाहते हैं। अपनी बातों को बढ़ा चढ़ाकर कहने वाले लोगों से ये हमेशा दूरी बनाए रखती है।इस राशि के लोगों में बहुत सारे गुण एक साथ मौजूद होते है जैसे की नर्म स्वभाब, दया भावना, निष्पक्ष जिद्दी और अनिश्चित।
5 अंक वाली प्रमुख हस्तियां:
- लुई आर्मस्ट्रांग – 4 अगस्त 1901
- मैल्कम एक्स – 19 मई 1925
- आइजैक न्यूटन – 25 दिसंबर 1642
- आंद्रे अगासी – 29 अप्रैल 1970
- विन्सेन्ट वान गाग – 30 मार्च 1853
- माइकल जे फॉक्स – 9 जून 1961
- अन्ना कोर्निकोवा – 7 जून 1981
- एंजेलीना जोली – 4 जून 1975
- एंथनी क्विन – 21 अप्रैल 1915
- एंथोनी पर्किन्स – 4 अप्रैल 1932
- स्टीवन स्पीलबर्ग – 18 दिसंबर 1946
- कैथरीन जीटा-जोन्स – 25 सितंबर 1969
- कॉलिन फैरेल – 31 मई 1976
- Denzel वॉशिंगटन – 28 दिसंबर 1954
- डेनिस कायदे – 9 अप्रैल 1954
- जेनिफर कोनेली – 12 दिसंबर 1970
- जोकिन फीनिक्स – 28 अक्टूबर 1974
- लिव टायलर – 1 जुलाई 1977
- मार्टिन लॉरेंस – 16 अप्रैल 1965
- मोनिका बेलुची – 30 सितंबर 1964
- उमा थुरमन – 29 अप्रैल 1970
- बेयोंस नोल्स – 4 सितम्बर 1981
- डॉ ड्रे – 18 फ़रवरी 1965
- जॉर्ज माइकल – जून 25, 1963
- जे- Z 4 दिसंबर 1969
- जॉन बॉन जोवी – 2 मार्च 1962
- मिक जैगर – 26 जुलाई 1943
- टीना टर्नर – 26 नवंबर 1939
S से सुरु होने वाले कुछ अन्य नाम (Some Other Names Start With Letter – S):
S.NO NAME GENDER RELIGION 1 Sumit Male Hindu 2 Sunita Female Hindu 3 Sanjay Male Hindu 4 Shivam Male Hindu 5 Shivansh Male Hindu 6 Shubham Male Hindu 7 Subham Male Hindu 8 Swati Female Hindu 9 Shreya Female Hindu 10 Shivani Female Hindu 11 Saanvi Female Hindu 12 Seema Female Hindu 13 Sanaya Female Hindu 14 Sonam Female Hindu 15 Sourav Male Hindu 16 Saurav Male Hindu 17 Sanjeev Male Hindu 18 Sagar Male Hindu 19 Surbhi Female Hindu
आशा करता हूं Surbhi Meaning in Hindi से जुड़ी यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी अगर ये पोस्ट Surbhi Meaning in Hindi आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों को शेयर और कमेन्ट जरूर करें और अगर आपके पास कोई सुझाव हैं तो हमें जरूर कमेन्ट सेक्शन में लिखकर बताएं। अगर आपको भी अपने नाम का मतलब जानना है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
Also Read:
Link: